Joke-1
संता- अरे यार नाली से बड़ी दुर्गंध आती है,
फिनाइल क्यों नही छिड़कते…..?
बंता- आपको कैसे पता चला दुर्गंध आती है….?
संता- नाक से….!
बंता- तो आप अपनी नाक में फिनाइल क्यों नही छिड़कते….??
Joke-2
एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी….
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी…..
टीचर- तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये….?
लड़की- आई नहीं थी ना उस दिन….!
टीचर- क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी…..?
लड़की- नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी….!!
Joke-3
जीजा- साली जी मैं तुम्हारी दीदी से परेशान हो गया हूं
साली- क्यों, क्या हुआ?
जीजा- वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है
साली- हां… तो इसमें दिक्कत क्या है?
जीजा- लेकिन शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है
Joke-4
एक लड़का और लड़की बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए…
लड़का – मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं।
लड़की – क्या…?
लड़का – मैं शादीशुदा हूं…!
लड़की – तुमने तो डरा ही दिया था,
मुझे लगा कि बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है…!
Joke-5
एक समय ऐसा भी था.. जब कृष्ण
बासुरी बजाते थे और गोपिया भागी चली आती थी।
और आज यह भी समय आ गया कि
कचरा गाडी वाला घंटी बजाता है और
मुहल्ले की सारी औरते भागी चली आती है ।
कलीयुग है भाई।
Joke-6
एक औरत डॉक्टर के पास गई और बोली
डॉक्टर साहब, प्यार करने का सबसे अच्छा समय कौनसा है?
डॉक्टर- दोपहर दो से चार बजे का
औरत- वो क्यों?
डॉक्टर- क्योकिं उस टाइम कम्पाउंडर यहाँ नहीं होता।
You may also like
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी बोले, 'मॉक ड्रिल जरूरी'
टी20 मुंबई लीग: म्हात्रे, रघुवंशी, कोटियन समेत 280 खिलाड़ियों की नीलामी 7 मई को होगी
हरियाणा : शहीद अमित सांगवान का अंतिम संस्कार, बहन ने दी मुखाग्नि
पीएम मोदी ने एंथनी अल्बानीज से की बात, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जताई सहमति
एआई पर 76 प्रतिशत भारतीयों को भरोसा, वैश्विक औसत 46 प्रतिशत से काफी अधिक : रिपोर्ट